एसी रूम में मेयर, आयुक्त, पार्षदों ने बनाई सीवरेज-पेयजल को लेकर प्लानिंग, ऑफिस से 6 मिनट की दूरी पर फैली अव्यवस्था नहीं दिखी

 


एसी रूम में मेयर, आयुक्त, पार्षदों ने बनाई सीवरेज-पेयजल को लेकर प्लानिंग, ऑफिस से 6 मिनट की दूरी पर फैली अव्यवस्था नहीं दिखी


शहर में बदहाल सीवरेज व पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर म्हारे जनप्रतिनिधियों व अफसरों की गंभीरता सवालों के घेरे में है। सोमवार शाम चार बजे मेयर मनमोहन गोयल, आयुक्त प्रदीप गोदारा, पब्लिक हेल्थ के एसई विशाल बंसल से लेकर 22 में से 18 पार्षद एसी ऑफिस में बैठकर तीन घंटे प्लानिंग बनाते रहे कि आखिर कैसे सीवरेज व पानी की समस्या का समाधान करें। किसी ने मीटिंग स्थल से छह मिनट की दूरी पर माल गोदाम रोड की ठप सीवरेज व्यवस्था को नहीं देखा। जहां के दुकानदार सड़क पर फैले बदबूदार पानी से परेशान हैं। उधर, आयुक्त का कहना है कि सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए निगम 2 करोड़ की मशीनरी खरीदकर पब्लिक हेल्थ के ठेेकेदार को किराये पर देगा। हालांकि कब तक मशीनरी मिल जाएगी, यह अभी तय नहीं है। निगम प्रत्येक जोन के लिए पांच बड़ी व पांच छोटी मशीन खरीदेगा।


 

याद रहे कि 18 फरवरी को नगर निगम हाउस की मीटिंग हुई थी, जिसमें तय हुआ था कि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के साथ अलग से पार्षदों की मीटिंग होगी। साथ ही सभी पार्षद लिखित में पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को अपने वार्ड में एक-एक हजार फीट की पेयजल लाइन व सीवरेज लाइन का प्रपोजल देंगे। सोमवार शाम चार बजे मेयर मनमोहन गोयल की तरफ से पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों व पार्षदों की मीटिंग बुलाई गई। आयुक्त कार्यालय में साढ़े 4 बजे के बाद मीटिंग शुरू हुई, जिसमें 22 में 18 पार्षद या उनके प्रतिनिधि पहुंचे। वार्ड-3 से तिलकराज चौहान, 13 से कंचन खुराना, 17 से राजकमल सहगल व 22 से संतोष देवी मीटिंग में नहीं पहुंची। बैठक में पब्लिक हेल्थ की तरफ से एसई विशाल बंसल, कार्यकारी अभियंता भानु प्रताप व दूसरे अधिकारी भी पहुंचे। मीटिंग में पार्षदों ने एक-एक करके वार्ड की पेयजल व सीवरेज की समस्याएं रखी। मीटिंग में पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने सभी पार्षदों से एक-एक हजार फीट लंबी पेयजल व सीवरेज लाइन का प्रपोजल मांगा। हालांकि 12 पार्षद ही प्रपोजल दे सके। बाकी पार्षदों से मंगलवार शाम तक प्रपोजल देने के लिए कहा गया है।
डेयरियों के चलते न केवल माल गोदाम, बल्कि पूरे शहर में सीवरेज जाम रहते हैं। जब तक डेयरियों को शहर से नहीं निकाला जाएगा, तब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा। फिर भी निगम करोड़ों की मशीन खरीदकर पब्लिक हेल्थ को किराये पर देगा। इससे काफी राहत मिलेगी। दूसरा, पानी की समस्या के समाधान के लिए लगातार वे अधिकारियों से बात करते हैं। ताकि गर्मियों के मौसम में लोगों को पेेयजल संकट का सामना न करना पड़े।
- मनमोहन गोयल, आयुक्त नगर निगम
माल गोदाम रोड पर 30 दुकानों के आगे फैला है गंदा पानी
शहर के माल गोदाम रोड पर तीन दिन से सीवर ओवरफ्लो होने से डेयरियों से निकलने वाला गंदा पानी करीब 30 दुकानों के सामने फैला है। इससे उठने वाली बदबू के कारण दुकानदारों और राहगीरों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। बार-बार फोन व शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
दुकानदारों ने बातचीत में बताया कि तीन दिन से यहां पर नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। डेयरियों से निकलने वाला गोबर का सारा पानी दुकानों के सामने आठ इंच तक जमा हो जाता है। दुकान में आने के लिए ग्राहकों के आने तक का रास्ता नहीं है। इसके कारण सारा काम ठप पड़ा हुआ है। कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें ही बंद कर रखी है। इसके कारण दुकानदारों का भी काफी नुकसान हो रहा है। लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है।
सुबह के समय भी वहां सफाई करवा दी गई थी। पीछे की तरफ बनी डेयरियों के कारण सीवर जाम हो जाते हैं। दिन के समय मशीन भेजी थी मशीन का सीलिंग पंप खराब हो गया था। उसको ठीक करवा दिया गया है। मौके पर मशीन को भेजकर सीवरेज को खुलवा दिया जाएगा। दुकानदारों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।